Instructions for Publication in Hindi

प्रकाशन नियमावली
लेखकों के लिए शोध पत्रिका में शोध पत्र प्रकाशन हेतु दिशा-निर्देश
लेखकों से यह आशा की जाती है कि वे शोध विषय की विवेचना करते समय आरम्भ में संक्षिप्त परिचय दें तथा मूलरूप से शोध विषय पर ध्यान केंदित करें। लेखक को शोध पत्र प्रकाशित करने हेतु निम्नलिखित पारूप का पालन करना होगा।

1. शोध पत्र को पृष्ठ के एक तरफ दोनों भाषाओं (अंग्रेजी एवं हिन्दी) में से किसी एक में डब्ल स्पेस में टंकित करें। अंग्रेजी लेखों के लिए कैलिबरी/टाईम्स न्यू रोमन में फौंट तथा हिन्दी लेखों के लिए क्रुतिदेव/चाणक्य/मंगल/Unicode MS फौंट रखें। अंग्रेजी में 16 फौंट साइज 12 तथा हिन्दी में 16 होना चाहिए।

2. शोध पत्र के साथ लगभग 200 शब्दों का एक सार संक्षेप भी संलग्न करें। सार संक्षेप शोध पत्र का अनुच्छेद न हो।

3. सार संक्षेप में निम्नलिखित बिंदु शामिल हों-

  • भूमिका या शोध समस्या : लेख का मूल विषय एवं शोध समस्या के क्षेत्र की व्याख्या करें। 
  • उद्देश्य : लेख से समग्र उद्देश्यों को इंगित करें । 
  • प्राक्कल्पना : लेख के प्राक्कल्पना की व्याख्या करें । 
  • शोध प्रविधि : लेख को लिखने के लिए अपनायी गई शोध प्रविधि का वर्णन करें । 
  • निष्कर्ष : लेख में प्राप्त होने वाले परिणामों को संक्षेप में वर्णन करें । 

4. शोध पत्र में 5 मुख्य शब्दों (Key Word) का भी उल्लेख करें।

5. शोध पत्र 8000 शब्दों से अधिक न हो।

6. शोधार्थी को यह प्रमाणित करना होगा कि प्रस्तुत शोध पत्र को किसी अन्य जर्नल में पूरी तरह या आंशिक रूप से प्रकाशित नहीं किया गया है। लेखक को वैब साइट पर दी गई धोषणा पत्र की शर्तों को मानना होगाा और उसे अपने लेख के साथ संलग्न करना होगा। (कृपया देखें Declaration form)

7. संदर्भ सूची के लिए निम्नलिखित प्रारूप को देखेंः

शोध पत्र सम्बंधी संदर्भ के लिएः
लेखक (ओं) का/के नाम, खण्ड, अंक, एवं वषर्, सम्पादक एवं शोध पत्रिका का नाम, प्रकाशक एवं पृष्ठ संख्या

जैसेः शर्मा, रवि., भारतीय तत वाद्यों में चपटी ज्वारी एवं स्वर माधुर्य संबंध, खण्ड-9, अंक -2, अक्तूबर-2010, संपादकः रवीन्द्र विनायक, महर्षि दयानन्द यूनिवर्सिटी रिसर्च जर्नल, रोहतक-124001, पृष्ठ –

पुस्तकों के लिएः
लेखक का नाम, पुस्तक का नामष् संस्करण, प्रकाशक एवं पृष्ठ संख्या
जैसेः सिंह, ठाकुर जयदेव, भारतीय संगीत का इतिहास, 1994, प्रकाशकः 1, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, टालीगंज, कलकत्ता-700040, पृष्ठ – 125

सम्पादित पुस्तकों के लिएः
लेख के लेखक (ओं) का नाम, संस्करण, लेख का शीर्षक, सम्पादक (ओं) का नाम, पुस्तक का शीर्षक, प्रकाशक का नाम, पृष्ठ संख्या,
जैसेः शर्मा, रवि; 2009, तूम्बा और उसका इतिहास, उद्धृतः भारतीय संगीत के नये आयाम, सम्पादकः विजय शंकर मिश्र, प्रकाशकः कनिष्क पब्लिशर्स एण्ड डिस्ट्रीब्यूटर्स, 4697/5-2ए, अंसारी रोड, नई दिल्ली-110002, पृष्ठ –

वेबसाइट के लिएः
वेबएडरेस, संदर्भ तिथि एवं समयः
https://www.britannica.com/biography/Kurt-Godel 13 अप्रैल, 2018, 14ः00

  • यह एक रैफरीड जर्नल है, इसमें प्रकाशन से पूर्व शोध-पत्रों को पुर्ननिरीक्षण के लिए भेजा जाएगा। इसके लिए कृपया Peer Review Policy देखें।
  • शोध पत्र के कापीराइट जर्नल के पास सुरक्षित रहेंगे।

8. अपने शोध पत्र को निम्नलिखित ई – मेल पर भेजे।
ई – मेलः naadnartanjdm@gmail.com

मुख्य सम्पादक

Accessibility Toolbar